Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: मात्र 51 रुपए में धर्मेंद्र ने साइन की थी यह फिल्म

Birthday Special: मात्र 51 रुपए में धर्मेंद्र ने साइन की थी यह फिल्म

सिनेमा जगत के 'गरम धरम', 'एक्शन किंग' और 'ही मैन' कहे जाने वाले एक्टर धर्मेन्द्र का आज जन्मदिन है. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था. धर्मेद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है.

Advertisement
  • December 8, 2016 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: सिनेमा जगत के ‘गरम धरम’, ‘एक्शन किंग’ और ‘ही मैन’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेन्द्र का आज जन्मदिन है. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था.  धर्मेद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है. 
 
पंजाब से मुंबई तक का सफर काफी खास रहा है. धर्मेंद्र का नाम लेते ही बॉलीवुड पर राज करने वाले एक खूबसूरत, रोमांटिक नायक की तस्वीर जेहन में उभर आती है. आइए आपको बताते हैं धर्मेन्द्र की जिंदगी से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से….
 
  • धर्मेन्द्र ने केवल मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की है. स्कूल के समय से ही फिल्मों का इतना शौक था कि दिल्लगी (1949) फिल्म को 40 से भी अधिक बार देखा था. अक्सर क्लास में पहुँचने के बजाय सिनेमा हॉल में पहुंच जाया करते थे.
  • 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ धर्मेन्द्र की शादी भी हो चुकी थी. जिससे सनी, बॉबी, अजीता और विजेता चार बच्चे हैं.
  • फिल्मों में आने से पहले रेलवे में धर्मेन्द्र क्लर्क की नौकरी करते थे और लगभग सवा सौ रुपये उनकी तनख्वाह थी.
  • फिल्मफेयर के एक प्रतियोगिता के दौरान अर्जुन हिंगोरानी को धर्मेन्द्र इतने ज्यादा पसंद आ कि उन्होंने अपनी फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे के लिए 51 रुपये साइनिंग एमाउंट देकर उन्हें हीरो की भूमिका के लिए साइन कर लिया.
  • हिंदी फिल्म इतिहास के सबसे खूबसूरत हीरो में से धर्मेन्द्र एक माने जाते हैं. उनकी सेहत और चेहरे की चमक देख महान अभिनेता दिलीप कुमार ने एक बार कहा था कि वे अगले जन्म में धर्मेन्द्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं.
  • धर्मेन्द्र का नाम टाइम्स पत्रिका में दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत अभिनेताओं में शामिल किया जा चुका है.
  • धर्मेन्द्र पहले ऐसे अभिनेता है, जिनके नाम पर नई दिल्ली में थीम रेस्टोरेंट है. इस रेस्ट्रोरेंट में उनके संवाद दीवार पर लिखे हैं. इस रेस्टोरेंट की सबसे ज्यादा खास बात वहां की मॉकटेल है जिसका नाम है वीरु की घुट्टी.
  • धर्मेन्द्र अपने स्टंट सीन बिना डुप्लीकेट की सहायता के खुद ही करते थे. धर्मेंद्र ने चिनप्पा देवर की फिल्म मां में एक चीते के साथ सही में फाइट किया था.
  • धर्मेंद्र फिल्मों में हेमा मालिनी के साथ शूट करते थे उन फिल्मों के कैमरामैन को पटा लेते थे. हेमा के साथ रोमांटिक सीन के रीटेक बार-बार हों, इसके लिए वह कैमरामैन से कह देते कि शॉट को एक बार में ओके नहीं करना. 
  • हेमा मालिनी ने शुरु में धर्मेन्द्र के विवाहित होने की वजह से उनसे शादी करने से मना कर दिया था. हिंदू कानून के मुताबिक एक पत्नी के रहते वो दूसरी शादी नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था. 
  • धर्मेन्द्र की पहली फिल्म से कुछ खास पहचान नहीं बन पाई थी इसलिये फिल्मी करियर कुछ साल काफी संघर्ष के बीते. संघर्ष के दिनों में जुहू में एक छोटे से कमरे में रहते थे.
 
 

Tags

Advertisement