मुंबई: सिनेमा जगत के ‘गरम धरम’, ‘एक्शन किंग’ और ‘ही मैन’ कहे जाने वाले एक्टर धर्मेन्द्र का आज जन्मदिन है. इनका जन्म 8 दिसंबर 1935 पंजाब के एक छोटे से गांव में हुआ था. धर्मेद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है.
पंजाब से मुंबई तक का सफर काफी खास रहा है. धर्मेंद्र का नाम लेते ही बॉलीवुड पर राज करने वाले एक खूबसूरत, रोमांटिक नायक की तस्वीर जेहन में उभर आती है. आइए आपको बताते हैं धर्मेन्द्र की जिंदगी से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से….