Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये भी पढ़ें, ये किसकी बाहों में खो गईं अनुष्का, 18 साल से कम उम्र है तो देखना मना

ये भी पढ़ें, ये किसकी बाहों में खो गईं अनुष्का, 18 साल से कम उम्र है तो देखना मना

होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर चर्चा अब कोई शर्मनाक या हैरान कर देने वाला विषय नहीं रहा है. उनके अधिकारों की मांग सड़क से लेकर अदालत तक पहुंची है. इसी मुद्दे का समर्थन करने के लिए अब एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें दो अदाकराएं इंटीमेट होती नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • December 7, 2016 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : होमोसेक्सुएलिटी के मुद्दे पर चर्चा अब कोई शर्मनाक या हैरान कर देने वाला विषय नहीं रहा है. उनके अधिकारों की मांग सड़क से लेकर अदालत तक पहुंची है. इसी मुद्दे का समर्थन करने के लिए अब एक वीडियो बनाया गया है, जिसमें दो अदाकराएं इंटीमेट होती नजर आ रही हैं. 
 
इस वीडियो में बॉलीवुड सिंगर अनुष्का मनचंदा और भारतीय मूल की एक्ट्रेस मोनिका डोगरा को इंटीमेट होते दिखाया गया है. यह एक म्यूजिक वीडियो है. इसका नाम ‘ले यू डाउन’ है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोड्यूसर नानोक ने बनाया है. ये वीडियो तीन मिनट 35 सेकेंड का है.
 
पांच लाख लोगों ने देखा
इस म्यूजिक वीडियो में दो लड़कियों के अनकहे रिश्ते को बयां किया गया है. दो लेस्बियन लड़कियों के रिश्ते को दिखाकर समाज में होमेासेक्सुएलिटी के प्रति स्वीकृति बनाने की कोशिश की गई है. 
 
यह काफी बोल्ड वीडियो है और कुछ दृश्यों में अदाकाराएं न्यूड भी नजर आई हैं. इस वीडियो को यू-ट्यूब पर करीब पांच लाख लोग देख चुके हैं. इसके साथ-साथ अनुष्का और मोनिका भी सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. 
 

Tags

Advertisement