Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’

Video: ‘कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.इस बात की जानकारी शाहरुख ने अपने टि्वटर अंकाउंट के जरिए दी. ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में शाहरुख के एक धमाकेदार डायलॉग से हुई है. कुछ ही मिनट में ट्रेलर को लाखों लोग देख चुके.

Advertisement
  • December 7, 2016 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘रईस’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.इस बात की जानकारी शाहरुख ने अपने टि्वटर अंकाउंट के जरिए दी. ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में शाहरुख के एक धमाकेदार डायलॉग से हुई है. कुछ ही मिनट में ट्रेलर को लाखों लोग देख चुके. शाहरुख खान ने टि्वटर पर ट्रेलर शेयर करते हुए बड़े ही क्यूट अंदाज में लिखा ‘बोला था न मैंने…लो आ गया ‘रईस’ ट्रेलर’. कुछ ही घंटो में यूट्यूब पर करीब 3 लाख हिट्स मिल चुके हैं. ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान के दमदार डायलॉग ‘अम्मी जान कहतीं थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’ से होती है. इसके अलावा शाहरुख का यह डायलॉग कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता’ सुनकर तो फिर से शाहरुख के दिवाने हो जाएंगे. फिल्म में शाहरुख का लुक काफी रफ एंड टफ टाइप का लग रहा है. 2:46 सेकेंड के इस ट्रेलर में  शाहरुख के दमदार डायलॉग्स के साथ बेबी सनी लियोन का डांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. उसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस के रोल में एंट्री  आपको फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगी.
 
गौरतलब है कि राहुल ढोलकिया निर्देशित यह फिल्म रईस एक गुजराती डॉन और उसके शराब कारोबार पर बेस्ड है. जिसमें शाहरुख एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं. यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी हैं. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी.  रईस और ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल की बॉक्सऑफिस पर टक्कर होगी.

Tags

Advertisement