मुंबई. महंगाई के इस दौर जहां एक ओर लोग अपने रोजमर्रा के खर्चों से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर आयदिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उन्हें नई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. लेकिन इस बार बिजली विभाग की लापरवाही ने मशहूर गायिका आशा भोसले की नींद उड़ा दी है. दरअसल, आशा भोसले के बंगले का एक महीने का बिल 53 हजार रुपये आया है, जिसे लेकर वो बेहद परेशान हैं.
आशा भोसले ने बिजली विभाग की इस लापरवाही की शिकायत भी की है, जिसके बाद उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि पुणे के लोनावाला के पास मौजूद उनके इस बंगले में उनका आना-जाना काफी कम है, इसरे बावजूद भी उन्हें बिजली विभाग की ओर से इतना ज्यादा बिल भेजा गया है.
उन्होंने शिकायत में आगे कहा है कि अक्टूबर महीने में उन्हें बिजली विभाग ने 53 हजार 822 रुपए का बिल भेजा है. उनका कहना है कि बिजली का इतना उपयोग नहीं किया गया है, जितना कि इसमें दिखाया जा रहा है. खबर है कि उन्होंने बिजली के इस बढ़े बिल को लेकर बीजेपी लीडर आशीष शेलार से शिकायत की थी, जिसके बाद शेलार ने उर्जामंत्री बावनकुले को इस बारे में लेटर लिखा है.