मुंबई: खुद को स्वामी बताने वाले ओमजी महाराज की बिग बॉस में एक बार फिर से एंट्री हो चुकी है. वो घर में हमेशा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बने रहते थे. इस बार फिर से घर में आते ही ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
बिग बॉस 10 में मंगलवार को एक टास्क के दौरान ओमजी ने घर के किचन में सबके सामने एक जग में सू सू कर दिया. उनकी इस हरकत की वजह से घर के सभी सदस्य गुस्से में आ गए और मनवीर ने हाथ पकड़ कर उन्हें घर के किचन से बाहर करने की कोशिश भी की.
दरअसल बिग बॉस ने घर ने सदस्यों को नया लग्जरी बजट सौंपा, जिसका नाम था बीबी टैक्सी स्टैंड. इस टास्क में बानी और मनवीर टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में थे तो वहीं प्रियंका पुलिस की भूमिका में थी. इस टास्क के तहत घर के सभी सदस्यों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए टैक्सी से जाना था और उसके बदले में ड्राइवर को पैसे भी देने थे.
इस पर ओमजी को ड्राइवर ने एक जगह से दूसरे जगह जाने से इंकार कर दिया क्योंकि उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया. जिस वजह से बिग बॉस के अन्य सदस्य नाराज हो गए. उसके बाद ओमजी ने किचन में रखे एक जग में सू सू कर दिया.