Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

अभिनेता दिलीप कुमार मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार को आज सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
  • December 7, 2016 2:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार को आज सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
93 साल के दिलीप कुमार को इससे पहले भी अप्रैल महीने में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उस समय वह करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती थे. 
 
फैन्स का किया था शुक्रिया अदा
अप्रैल में तबीयत ठीक होने पर अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाली गयी पोस्ट में लिखा था, खुदा के शुक्र से अच्छा और बेहतर महसूस कर रहा हूं. आप सभी की दुआओं, मोहब्बत और लगाव के लिए शुक्रिया. ट्वीट के साथ दिलीप कुमार की मुस्कराते हुए एक तस्वीर भी डाली गई है. 
 
हालांकि दिलीप कुमार बढ़ती उम्र के साथ सेहत ठीक न रहने की वजह से रुटीन चेकअप के लिए अक्सर लीलावती अस्पताल जाते हैं. 
 
दिलीप कुमार ने छह दशक के अपने फिल्मी कैरियर में मधुमति, देवदास, मुगल-ए-आजम, गंगा जमुना, राम और श्याम और कर्मा जैसी सुपरहीट फिल्में दी हैं. उन्हें 1994 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

Tags

Advertisement