Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिटनेस के लिए श्रद्धा कपूर खा रही हैं टिफिन, चार्ज है 1.5 लाख रूपए महीना !

फिटनेस के लिए श्रद्धा कपूर खा रही हैं टिफिन, चार्ज है 1.5 लाख रूपए महीना !

श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक कामयाब हीरोइन की बना ली है. वो किसी पहचान की अब मोहताज नहीं हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में हैं तो फिगर मेंटेन करना जरुरी होता है. आजकल श्रद्धा इसी कवायद में जुटी हैं.

Advertisement
  • December 6, 2016 4:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड में अपनी पहचान एक कामयाब हीरोइन की बना ली है. वो किसी पहचान की अब मोहताज नहीं हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में हैं तो फिगर मेंटेन करना जरुरी होता है. आजकल श्रद्धा इसी कवायद में जुटी हैं. अपनी फिटनेस को लेकर वो इतनी ज्यादा कॉन्शस हैं कि घर का खाना छोड़ अब टिफिन का खाना खा रही हैं. 

वैसे तो श्रद्धा पहले से ही स्लिम ट्रिम हैं पर अब उन्होंने और वजन कम करने की प्रोसेस शुरू कर दी है. यही नहीं इसके लिए उन्होंने सेलेब्रिटी ट्रेनर और न्यूट्रीशियीनिस्ट को हायर किया है. साथ ही अपने टिफिन के खाने पर वो हर महीने 1.5 लाख रुपए भी खर्च कर रही हैं.
 
 श्रद्धा की  बॉलीवुड में पहचान 2013 में ‘आशिकी 2’ से बनी थी. इसके बाद एक के बाद एक वो ‘हैदर’, ‘एक विलेन’ और ‘ABCD 2’ जैसी हिट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी फिल्म ‘रॉकऑन 2’ नवंबर में रिलीज हुई और अब वे अपनी आने वाली फिल्में ‘ओके जानू’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘हसीना’ पर ध्यान दे रही हैं.
 
श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर पंजाबी हैं और मां शिवांगी कोल्हापुरे का ताल्लुक मराठी परिवार से है. लेकिन श्रद्धा दोनों ही स्टेट्स के खास व्यंजनों को ना कर रही हैं. श्रद्धा के टिफिन में 6 तरह के मील्स शामिल हैं. इनमें प्रोटीन्स, नट्स, बीन्स और सलाद हाई मात्रा में शामिल हैं. माना जा रहा है कि श्रद्धा अपने नए फ़ूड मेन्यू को काफी पसंद भी कर रही हैं.

Tags

Advertisement