Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देखें, जयललिता और धर्मेंद्र की हिंदी फिल्म ‘इज्जत’ के वो 6 गाने, जिन्होंने मचा दी थी धूम

देखें, जयललिता और धर्मेंद्र की हिंदी फिल्म ‘इज्जत’ के वो 6 गाने, जिन्होंने मचा दी थी धूम

फिल्मों से अपने करियर की शुुुरुआत करने वाली जयललिता ने धर्मेंन्द्र के साथ एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था. उसमें लीड रोल में तनुजा थीं. 1968 में आई इस फिल्म के गाने भी उस समय काफी लोकप्रिय हुए थे. अब हर गाने के नीचे दी गई स्क्रीन पर उस क्लिक करके सुन सकते हैं.

Advertisement
  • December 6, 2016 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

चेन्नई.  तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने सोमवार की रात 11.30 बजे आखिरी सांस ली है. करीब 72 दिन तक अपोलो अस्पताल में वह मौत से लड़ती रहीं. लेकिन एक बड़े कार्डियक अरेस्ट के बाद डॉक्टर उनको बचा नहीं सके.
फिल्मों से अपने करियर की शुुुरुआत करने वाली जयललिता ने धर्मेंन्द्र के साथ एक हिंदी फिल्म में भी काम किया था. उसमें लीड रोल में तनुजा थीं. 
1968 में आई इस फिल्म के  गाने भी उस समय काफी लोकप्रिय हुए थे. अब हर गाने के नीचे दी गई स्क्रीन पर उस क्लिक करके सुन सकते हैं.

रुक जा जरा…

सर पे लंबा टॉप लेके…

ये तुम बिन दिल लगता नहीं…

जगी बदन में ज्वाला…

कह गए फादर इब्राहिम…

क्या मिलिए ऐसे लोगों से…

Tags

Advertisement