मुंबई: आज इंडियन सिनेमा के फिल्ममेकर शेखर कपूर का 71वां जन्मदिन है. 6 दिसंबर 1945 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे शेखर ऐसे निर्देशकों में शुमार हैं, जिन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है.
‘मिस्टर इंडिया’, ‘द फोर्स फीदर्स’, मासूस और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी कई हिट फिल्मे दी. आइए उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं शेखर कपूर से रिलेटेड कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स…
- ‘बैंडिट क्वीन’ के जरिए उन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी खास पहचान बनाई. इस फिल्म के लिए शेखर कपूर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया. यह फिल्म मप्र के चंबल में शूट हुई थी.
- सिनेमा में कदम रखने से पहले शेखर चार्टेड अकाउंटेंट की नौकरी करते थे. 24 साल की उम्र में अपनी अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ दी और अपनी आर्टिस्टिक इंट्रेस्ट को आगे बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट कंसल्टेंट बन गए.
- शेखर कपूर की पहली शादी मेधा जलोटा से हुई थी. लेकिन किसी वजह से दोनों अलग हो गए. फिर उनकी शादी सुचित्रा कृष्णमूर्ति से हुई. उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कावेरी कपूर है.
- सिनेमा में आने के बाद शेखर हमेशा से एक्टिंग करना चाहते थे उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिलने के बाद उन्होंने डायरेक्शन में कोशिश की जिसमें वह कामयाब भी रहे.
- क्या आप जानते हैं कि शेखर देव आनंद के भांजे हैं. वह परीक्षित साहनी के साले भी हैं.
- शेखर की मशहूर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए पहले उन्होंने राजेश खन्ना को रोल दिया था लेकिन उनके मना करने के बाद उन्होंने इस पर अनिल कपूर के साथ काम किया.
- ऐसा कहा जाता है कि शेखर ने फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ की शूटिंग 60 दिनों में खत्म कर ली थी. इस फिल्म में वह खुद एक ट्रक ड्राइवर के तौर पर कैमियो करते नजर आए थे.
- फिल्म ‘पानी’ शेखर कपूर का सबसे चहेता प्रोजेक्ट था, कहा जाता है कि इस फिल्म पर शेखर ने 13 साल तक काम किया.
- शेखर कपूर का जन्म पंजाब के लाहौर में तब हुआ था जब देश ब्रिटिश शासन का गुलाम था. शेखर के पिता कुलभूषण कपूर चाहते थे कि वह एक डॉक्टर बनें, लेकिन शेखर की तकदीर में उन्हें सिनेमा जगत का एक मशहूर सितारा बनाना लिखा था.