नई दिल्ली : कई फिल्मों में आपने रेप सीन देखा होगा, लेकिन क्या आपने सोचा है कि फिल्म का रेप सीन एक्ट्रेस की बिना इजाजत के भी शूट किए जाते हैं. 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘लास्ट टैंगो इन पेरिस’ में कुछ ऐसा ही हुआ था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस के साथ उसकी इजाजत के बिना रेप सीन शूट किया गया.
दरअसल फिल्म के डायरेक्टर बर्नार्डो बेर्तोलुची (Bernardo Bertolucc) ने खुद ही इस बात को स्वीकार किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने फिल्म का रेप सीन एक्ट्रेस मारिया श्नाइडर की इजाजत के बगैर शूट किया था. उन्होंने बताया कि सीन में रियल बनाने के लिए ऐसा किया गया.
हालांकि बेर्तोलुची ने यह भी कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. वहीं 2007 में एक इंटरव्यू में मारिया ने भी स्वीकार किया था कि उनका रेप सच में नहीं हुआ था, लेकिन वे खुद रेप पीड़िता की तरह महसूस कर रही थीं. मारिया ने कहा, ‘ मैं सच कहूं तो मुझे लग रहा था, जैसे बेर्तोलुची और मार्लोन दोनों ने मिलकर मेरा रेप किया. शूटिंग के डायरकेटर ने माफी भी नहीं मांगी. वैसे ये अच्छा हुआ कि एक ही टेक में सीन हो गया.’
वहीं इस बाते के खुलासे के बाद ट्विटर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोगों का कहना है कि फिल्म में वास्तव में रेप किया गया है. ऐसे फिल्मकारों को जेल होनी चाहिए. बता दें कि फिल्म की एक्ट्रेस मारिया का 2011 में निधन हो चुका है.