मुंबई : सिनेमाहॉल में फिल्म शुरु होने से राष्ट्रगान गाने के मुद्दे को लेकर अनुपम खेर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि वे राहुल को राष्ट्रगान गाते हुए देखना चाहते हैं.
अनुपम खेर गुजरात के वडोदरा में चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित ट्रेड शो मोटिवेशनल लेक्चर में शरीक होने गए थे. इस दौरान सिनेमाघरों में राष्ट्रगान गाने के मुद्दे पर कहा, ‘मुझे राहुल गांधी की भारतीयता पर कोई शक तो नहीं है, लेकिन उनके मुंह से एक बार राष्ट्रगान सुनना जरुर चाहता हूं, ताकि इस बात की पुष्टि हो जाए कि राहुल को राष्ट्रगान याद भी या नहीं.’
वहीं उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताया. वहीं जब कार्यक्रम की अनाउंसर ने उन्हें स्टेज पर आमंत्रित करते हुए उनकी कई उपलब्धियों का गुणगान किया तो अनुपम खेर ने कहा कि मुझे बस एक सच्चा देशभक्त कहा जाए, यही बहुत है.