Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आप खड़े हैं बैंक के बाहर और ये लड़कियां नोटों की ड्रेस पहन कर रहीं फैशन शो !

आप खड़े हैं बैंक के बाहर और ये लड़कियां नोटों की ड्रेस पहन कर रहीं फैशन शो !

सूरत के एक फैशन इंस्टीट्यूट ने नोटबंदी पर विशेष शो का आयोजन किया. वैसे तो फैशन शो में नए ट्रेंड और स्टाइल के कपड़ों का प्रदर्शन किया जाता है और मॉडल्स इनको पहन रैम्प पर आते हैं.

Advertisement
  • December 5, 2016 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सूरत के एक फैशन इंस्टीट्यूट ने नोटबंदी पर विशेष शो का आयोजन किया. वैसे तो फैशन शो में नए ट्रेंड और स्टाइल के कपड़ों का प्रदर्शन किया जाता है और मॉडल्स इनको पहन रैम्प पर आते हैं. लेकिन ये अपने आप में एक अनोखा शो था. इस शो में मॉडल्स ने 500,1000 और 2000 के नोटों से बने कपड़ों को पहन रैम्प वॉक किया. 
 
 
इस फैशन शो की थीम डिमनीटाइजेशन थी. इस कारण लड़कियां 500, 1000 के पुराने और 2000 के नए नोट की प्रिंट फैब्रिक के साथ रैम्प पर उतरी. शो में मौजूद लोग इसे देख दंग रह गए. 
 
फैशन इंस्टीट्यूट के युवक-युवतियों ने सफेद रंग के फेब्रिक पर 500-1000 के पुराने नोट और 2000 के नए नोटों का प्रिंट करवाया था. इस तरह के 30 कपड़े तैयार किए गए थे. इस गारमेंट के साथ फैशन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने रैम्प वॉक किया. इसके बाद पुराने 500-1000 के नोटों को डस्टबिन में डाल दिया गया. 
 
 
इस फैशन शो के को-आर्डिनेटर जेनी सेंडी ने बताया कि हम सामान्य तौर पर कई तरह के फैशन शो का आयोजन करते हैं. नोटबैन की घोषणा के बाद इस बार हमने नोटबंदी पर फैशन शो करने का निर्णय लिया. हमने करंसी प्रिंट की है और 30 गारमेंट तैयार किए. 

Tags

Advertisement