Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर क्या है शाहरुख की टी-शर्ट पर लिखे इस ‘सीक्रेट मैसेज’ का राज ?

आखिर क्या है शाहरुख की टी-शर्ट पर लिखे इस ‘सीक्रेट मैसेज’ का राज ?

इन दिनों बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'रईस' को लेकर चर्चा में है. फिल्म के साथ इसके ट्रेलर के रिलीज डेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हाल ही शाहरुख ने एक ब्लैक टीशर्ट में एक सोलो पिक अपडेट करने के साथ ट्रेलर लॉन्च की डेट भी अनाउंस की.

Advertisement
  • December 5, 2016 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रईस’ को लेकर चर्चा में है. फिल्म के साथ इसके ट्रेलर के रिलीज डेट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हाल ही शाहरुख ने एक ब्लैक टीशर्ट में एक सोलो पिक अपडेट करने के साथ ट्रेलर लॉन्च की डेट भी अनाउंस की.
 
दरअसल इसके पहले शाहरुख ने  ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन कर फोटो पोस्ट की जिसमें वह एक ग्रुप के साथ नजर आ रहें.टीशर्ट पर लिखा है ‘बैट्री नहीं बोलने का’. हालांकि इस सीक्रेट मैसेज का क्या राज है यह बता पाना मुश्किल है.
 
शाहरुख ने इसी टीशर्ट में अपनी एक सोलो पिक भी ट्वीट की. फोटो के साथ शाहरुख ने लिखा, रईस के ट्रेलर में बस 3 दिन बाकी. रईस के सेट पर मुझे बहुत खुशी होती है. दिन की मेरी हाइलाइट्स..’ इसके पहले शाहरुख ने इसी टीशर्ट में ग्रुप के साथ नजर आए, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘रईस लेट नाइट शूट और खूबसूरत एड टीम ने मुझे एक टीशर्ट दी है जो रईस के बारे में सब कुछ बोलती है. 
 
शाहरुख खान 7 तारीख को फिल्म का ट्रेलर एक साथ कई शहरों में रिलीज करने के अलावा खुद सिनेमाघरों में लाइव अपने फैन्स से वीडियो चैट भी करेंगे. इससे आप साफ तौर पर अंदाजा लगा सकते हैं कि 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही रईस के प्रमोशन की तैयारियां अब जोरो पर हैं.
 
हालांकि यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि टीशर्ट पर लिखा ‘बैट्री नहीं बोलने का’ फिल्म में शाहरुख का डायलॉग है या फिर लोगों में उत्साह पैदा करने का कोई तरीका. गौरतलब है कि रईस में शाहरुख एक गैरकानूनी शराब का धंधा करने वाले कारोबारी के तौर पर नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल भी रिलीज होनी थी, लेकिन शाहरुख की फिल्म के चलते अब काबिल की रिलीज डेट पीछे खींच ली गई है.
 

Tags

Advertisement