मुंबई: अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस कंगना रनौत को भले ही आज लाखों फैन्स हों लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. फिल्मी करियर की शुरुआत में अंग्रेजी ना बोलने के कारण कंगना का कई बार मजाक उड़ाया गया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने खुद बात कही. उन्होंने कहा कि शुरू में उन्हें बॉलीवुड में खुद को मैनेज करने में बहुत परेशानी हुई है. कंगना ने बताया कि मैं बेहद छोटे शहर और एक साधारण परिवार से आई थीं.
पहले मुझे कपड़े पहनने का ढंग भी नहीं था और ना ही मुझे अंग्रेजी बोलनी आती थी. इस कारण कई बार मेरा मजाक भी बनाया गया. लेकिन मुझे कभी भी इस बात से शर्म नहीं आई कि मैं एक छोटे शहर से हूं. लोग मेरे बारे में जो भी बोलते मैं उनपर ध्यान नहीं देती थी. मैंने सिर्फ अपना काम किया.
कंगना ने कहा कि एक महिला को सफल होने के लिए सबसे ज्यादा आत्मविश्वास जरूरी है. क्योंकि जब तक वो खुद पर भरोसा नहीं कर सकती कभी नहीं सफल होगी. वो भी खुद को पुरुषों के बराबर ही समझे, तभी वो आगे बढ़ सकती है. कंगना ने आगे कहा ‘मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आज महिलाएं बेबाक हो कर सामने आ रहीं और खुलकर अपनी बात रख रहीं हैं.