चेन्नई: जयललिता जयराम ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की महासचिव और तमिलनाडु राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 22 सितंबर से बीमार जयललिता चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती थीं. रविवार शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा. समर्थकों की भीड़ अपोलो अस्पताल के आगे जुटी हुई है.
पॉलिटिक्स में आने से पहले वो उन कुछ खास सुपरस्टार्स में से हैं जिन्होंने सिनेमा के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाया है. राजनीति में आने से पहले वे एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ फिल्मों के साथ-साथ एक हिंदी और एक अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया है.
आइए जानते हैं उनके पूरे फिल्म सफर के बारे में…
फिल्मी करियर की शुरुआत
जयललिता ने अपने अभिनय की शुरुआत शंकर वी गिरी की अंग्रेजी फिल्म ‘अपिस्टल’ से की थी पर इस फिल्म से उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. सन 1964 में जयललिता की पहली कन्नड़ फिल्म ‘चिन्नाडा गोम्बे’ प्रदर्शित हुई. इस फिल्म को काफी सराहना मिली और जनता ने भी इसे बेहद पसंद किया. एक साल के बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘वेंनिरा अडाई’ में काम किया और उसके तुरंत बाद उन्होंने तेलुगु सिनेमा में भी एंट्री की.
अगले कुछ सालों में तमिल फिल्मो में अपने प्रभावशाली अभिनय के कारण वे एक फेमस एक्ट्रेस बन गईं. सिनेमा के परदे पर एम.जी. रामचंद्रन के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही और दर्शको ने भी इस जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. उनके फ़िल्मी सफ़र के आखिरी वर्षो में उन्होंने जयशंकर, रविचंद्रन और शिवाजी गणेशन जैसे नामी अभिनेताओ के साथ भी काम किया. सन 1968 में उन्होंने हिंदी फिल्म ‘इज्ज़त’ में काम किया जिसमें धर्मेन्द्र मुख्य अभिनेता थे. 1980 के दशक में उनका फिल्मी करिअर थोड़ा धीमा हो गया. उनकी आखिरी फिल्म थी ‘नाधियाई ठेडी वन्धा कदल’ जिसके बाद उन्होंने राजनीति से जुड़ने का फैसला किया.
पिता की मौत के बाद फिल्मों एंट्री
जयललिता का जन्म 24 फरवरी 1948 को एक तमिल परिवार में हुआ था. वह पुराने मैसूर राज्य के मांड्या जिले के पांडवपुरा तालुक के मेलुरकोट गांव में पैदा हुई थीं. उनके दादा एक सर्जन थे. महज दो साल की उम्र में जयललिता के पिता की मौत हो गई थी. पिता की मौत के जयललिता की मां उन्हें बेंगलुरु लेकर चली गई. जब जयललिता स्कूल में पढ़ रही थीं तभी वो फिल्मों में काम करने को राजी हो गई और इसी दौरान उन्होंने ‘एपिसल’ नाम की अंग्रेजी फिल्म में काम भी किया. बेंगलुरु से ही जयललिता ने तमिल सिनेमा से फिल्मों में काम करने का सफर शुरू किया.
15 वर्ष की उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत
15 वर्ष की उम्र में फिल्मी करियर शुरू करने वाली जयललिता एक सुप्रसिद्ध तमिल एक्ट्रेस बनीं. जयललित की पढ़ाई में भी काफी रुचि रही है. जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया. एमजीआर तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थे और भारतीय राजनीति के सम्मानित नेताओं में थे. वे दक्षिण भारत की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने स्कर्ट पहनकर फिल्मों में भूमिका निभाई थी
‘अम्मा’ पर बनी फिल्म में ऐश्वर्या बनी थी जयललिता
साल 1997 में सीएम जयललिता के जीवन पर एक तमिल फिल्म ‘इरूवर’ बनी थी. उनकी भूमिका बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाई थी. इस फिल्म मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म ऐश की पहली तमिल फिल्म थी.