मुम्बई: बॉलीवुड के सफल निर्माता-निर्देशक करन जौहर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी सबसे चहीती एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की सबसे चालाक हीरोइन बताया हैं.
आप सोच रहे होंगे की आखिर करन ने किस एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की सबसे चालक एक्ट्रेस बताया है. दरअसल करन ने अपनी सबसे चहीती आल्या भट्ट को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चालक एक्ट्रेस बताया है.
उन्होंने कपिल शर्मा के शो में ये बातें कही. शो के दौरान कपिल ने कुछ एक्टर और एक्ट्रेस का नाम लेकर करन से उनके बारे में कुछ ऐसी बात बताने को कहा जो कोई और ना जनता हो.
इस दौरान जब कपिल ने आल्या भट्ट का नाम लिया तो करन ने बताया आल्या बॉलीवुड की सबसे चालाक एक्ट्रेस है. उन्होंने व्यंग करते हुए कहा,’आल्या भट्ट अपने बाप (महेश भट्ट) की बेटी है. वह अपने पापा की कही हुए लाइने सबको चिपकाया करती हैं.
जब इसी दौरान कपिल ने करीना कपूर का नाम लिया तो करन ने कहा कि करीना और रणबीर यो दोनों बॉलीवुड के इनफार्मेशन और ब्रॉडकास्ट सेण्टर है. इंडस्ट्री की हर खबर सबसे पहले इनके पास ही पहुंचती हैं