मुंबई: अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के महानायक ने सोशल मीडिया के लिए कहा के लिए कहा है कि अगर आप लोगों की गालिया, गुस्सा और खुद को लेकर हुए ट्रॉल्स झेल सकते हैं तभी आपको आप इस प्लेटफॉर्म पर आएं.
दरअसल हाल ही में हुए इस प्रोग्राम में बॉलीवुड के शहंशाह ने मीडिया, सोशल मीडिया और फिल्मों में अपनी भूमिकाओं को लेकर खुलकर बतचीत की. उन्होंने कहा, ‘अगर आप लोगों का गुस्सा झेलने और ट्राल किए जाने के लिए तैयार नहीं हैं तो आपको सोशल मीडिया पर नहीं आना चाहिए’
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा अपने फैंस से संपर्क बनाकर उनको अपडेट्स देते रहते हैं. अमिताभ बच्चन ने ये भी कहा कि ‘आलोचना से अपने आपका मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है, मैं आलोचना को सकारात्मक तरीके से लेता हूं और स्वीकार करता हूं’
बिग बी के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली फिल्म पिंक में वकील के रूप में उनका किरदार काफी दमदार था. उनकी एक्टिंह की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके अलावा बिग बी सुजॉय घोष निर्देशित ‘कहानी 2’ में भी नजर आए हैं. जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है.