Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आलिया भट्ट की बहन हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार…

आलिया भट्ट की बहन हैं इस गंभीर बीमारी का शिकार…

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आलिया का कहना है कि शाहीन न सिर्फ डिप्रेशन के साथ-साथ इन्सोम्निया डिसऑर्डर का भी शिकार हैं. यानि उन्हें नींद न आने की बिमारी भी है.

Advertisement
  • December 4, 2016 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आलिया का कहना है कि शाहीन न सिर्फ डिप्रेशन के साथ-साथ इन्सोम्निया डिसऑर्डर का भी शिकार हैं. यानि उन्हें नींद न आने की बिमारी भी है.
 
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आलिया का कहना है कि उनकी बहन को लेकर यह बात उनके परिवार के लोग और दोस्त सभी जानते हैं कि शाहीन बहुत ही संवेदनशील मानसिक अवस्था में रही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि शाहीन ने पहले भी इसके बारे में बात की है कि वो डिप्रेशन का शिकार हुईं हैं. 
 

My beautiful brave writer sister! Am so proud of you you little genius. I’ve never read a more honest, genuine & heartfelt piece. I love you! ❤️ @shaheenb

A photo posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

 
उनका कहना है कि शाहीन को नींद न आने की भी बीमारी है, यही वजह रही है कि हम दोनों बहनों ने कई रातें सिर्फ बातें करते हुए ही गुजारी हैं. उन्होंने कहा कि उनके और शाहीन के बीच में बहुत ही अच्छा और ईमानदारी का रिश्ता है, लेकिन उसकी इस सिचुएशन में वो कुछ नहीं कर सकती. उनका कहना है कि वो शाहीन को डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए लगातार काम कर रही है. जिसके लिए वो शाहीन का नियमित रूप से ईलाज भी करवा रहीं हैं. 
 

Tags

Advertisement