Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्में जितनी हिट ‘लव लाइफ’ उतनी ही फ्लॉप : करण जौहर

फिल्में जितनी हिट ‘लव लाइफ’ उतनी ही फ्लॉप : करण जौहर

फिल्म मेकर करण जौहर की जब भी बात आती है तो जुबान पर रोमांस और दिलों को जोड़ना और तोड़ना, फैमिली ड्रामा यही सब याद आता है. लेकिन क्या आपको पता है उनकी फिल्में जितनी हिट रहती हैं उनकी लव लाइफ उतनी ही फ्लॉप रही हैं. ये बात खुद करण जौहर ने कही

Advertisement
  • December 4, 2016 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: फिल्म मेकर करण जौहर की जब भी बात आती है तो जुबान पर रोमांस और दिलों को जोड़ना और तोड़ना, फैमिली ड्रामा यही सब याद आता है. लेकिन क्या आपको पता है उनकी फिल्में जितनी हिट रहती हैं उनकी लव लाइफ उतनी ही फ्लॉप रही हैं. ये बात खुद करण जौहर ने कही है.
 
एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने बताया, ‘मुझे पूरी जिंदगी में तीन बार प्यार हुआ है लेकिन मुझे प्यार करने वाला कोई नहीं मिला. मेरी ज्यादातर फिल्म सक्सेज हुईं लेकिन मेरा प्यार फ्लॉप रहा. लेकिन मैं कभी किसी रिलेशनशिप में नहीं था. सभी एक तरफा प्यार वाले मूमेंट थे.’
 
 
करण जौहर ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैंने गलत शख्स को चुना या फिर मेरी इस सिचुएशन का कोई अंत नहीं है. मेरे साथ ऐसा भी हो चुका है जिनमें मैं पूरी तरह गिरा हूं. मुझे बहुत बुरा महसूस होता है कि प्यार मेरे लिए हमेशा नाकाम रहा है. प्यार मेरे लिए कभी सफलता नहीं लाया.’
 
करण जौहर से जब जिंदगी में अकेले रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल मेरे ऊपर एक प्रेशर है. 44 की उम्र में भी मैं अकेला हूं और मैं अपनी जिंदगी के काफी लंबे से समय अकेले रहा हूं. लेकिन मुझे इसकी कोई सफाई नहीं देनी है कि मैं क्यों अकेला हूं.
 
 
फिल्म मेकर ने कहा कि मैंने अपने लिए प्यार ढूंढने की कोशिश की लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगी. लोग कहते हैं कि जिस पोजिशन में तुम हो वहां तो तुम किसी को भी ढूंढ सकते हो. लेकिन मुझे नहीं पता कि लोग किस पोजिशन की बात करते हैं. मैं प्यार में सफल नहीं हूं मेरे लिए यह काफी भयानक है.

Tags

Advertisement