Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 30 Years Of Darr: फिल्म ‘डर’ को पूरे हुए 30 साल, जूही चावला ने किया बड़ा खुलासा

30 Years Of Darr: फिल्म ‘डर’ को पूरे हुए 30 साल, जूही चावला ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: शाहरुख खान, जूही चावला और सनी दोओल स्टारर फिल्म ‘डर’ को आज पूरे 30 साल हो गए हैं। यह फिल्म यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब डर के 30 साल पुरे होने पर जूही चावला ने फिल्म से जुड़े कई सारे किस्सों को […]

Advertisement
30 Years of Darr
  • December 24, 2023 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: शाहरुख खान, जूही चावला और सनी दोओल स्टारर फिल्म ‘डर’ को आज पूरे 30 साल हो गए हैं। यह फिल्म यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब डर के 30 साल पुरे होने पर जूही चावला ने फिल्म से जुड़े कई सारे किस्सों को याद कर बताया है कि आमिर खान के नाम पर उनके साथ धोखा(30 Years Of Darr) हुआ था।

आमिर खान के साथ करना चाहती थीं ये फिल्म

जूही चावला(30 Years Of Darr) ने बताया कि जब मैंने सुना कि फिल्म मे विलेन के रोल के लिए यश जी आमिर को कास्ट करने वाले हैं, तो उस समय मैं बहुत खुश हो गई थी। क्योंकि मैंने अपने करियर की शुरुआत ही आमिर के साथ की थी, इस वजह से मैं उनके साथ काफी कंफर्टेवल थी। लेकिन कुछ समय बाद पता चला कि इस रोल के लिए आमिर नहीं बल्कि कोई और एक्टर फाइनल हुए हैं।

जूही ने बताया पूरा किस्सा

आगे जूही ने बताया कि जब मझे पता चला की कोई और एक्टर फाइनल हुआ है तो मुझे लगा कि शायद अजय देवगन या कोई और यंग एक्टर होगें पर आखिर में पता चलता है कि वह एक्टर शाहरुख खान हैं। वैसे तो शाहरुख के साथ भी मैंने राजू बन गया जेंटलमैन फिल्म कर ली थी। इसी वजह से मैं उनके साथ भी कंफर्टेबल थी।

यह भी पढ़े: Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान में 1-2 दिन में हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, युवा चेहरों को मिलेगी जगह

Advertisement