बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 19 फरवरी, 2016 को रिलीज हुई सोनम कपूर की फिल्म नीरजा उनके लिए आज भी खास है. फिल्म में सोनम कपूर नीरजा भनोट के किरदार में नजर आई थी. फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट ने 1986 आंतकवादियों द्वारा हाईजैक पैन एम फ्लाइट 73 से अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी यात्रियों को आंतकवादियों के चंगुल से छुड़ाया था.
बेहद कम उम्र में अपनी जान गवां चुकी नीरजा भनोट के किरदार में खुद को ढालना सोनम कपूर के लिए काफी इमोशनल भरा था. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पहली बार नीरजा भनोट की मां, रमा से अपनी मुलाकात के दिन को याद किया. वीडियो में, सोनम कपूर बताती हैं कि कैसे नीरजा भनोट की मां ने फिल्म में पहली बार उन्हें देखने पर क्या रिएक्शन दिया था.
सोनम कपूर कहती हैं, “मैं चंडीगढ़ में एक इवेंट के लिए गई थी और फिल्म की टीम नीरजा के परिवार को फिल्म दिखाना चाहते थे. जब मैं पहली बार रमा आंटी से मिली तो उन्होंने कहा, यह तो मेरी लाडो है और यह सुनते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें उनकी बेटी की याद दिलाती हूं. मुझे लगा अगर मैं यह फिल्म कर रही हूं तो मैं उन्हें निराश नहीं कर सकती.” फिल्म में सोनम कपूर की शानदार एक्टिंग और फिल्म की बढ़िया कहानी ने इस 2 नेशनल अवॉर्ड भी दिलाए. सोनम कपूर फिलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग गई है.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…