Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 3 Years Of Neerja: नीरजा फिल्म ने पूरे किए तीन साल, नीरजा भनोट की मां के साथ पहली मुलाकात याद कर सोनम कपूर हुईं भावुक

3 Years Of Neerja: नीरजा फिल्म ने पूरे किए तीन साल, नीरजा भनोट की मां के साथ पहली मुलाकात याद कर सोनम कपूर हुईं भावुक

3 Years Of Neerja: 1986 में आंतकवादियों की गोलियों के निशाना बनीं फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट पर बनीं फिल्म नीरजा को आज तीन साल पूरे हो गए है. फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा के रोल में नजर आई थी और फिल्म के तीन साल पूरे होने पर सोनम कपूर ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नीरजा भनोट की मां से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बता रही हैं.

Advertisement
sonam kapoor gets emotional neerja films completes 3 years
  • February 19, 2019 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 19 फरवरी, 2016 को रिलीज हुई सोनम कपूर की फिल्म नीरजा उनके लिए आज भी खास है. फिल्म में सोनम कपूर नीरजा भनोट के किरदार में नजर आई थी. फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट ने 1986 आंतकवादियों द्वारा हाईजैक पैन एम फ्लाइट 73 से अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी यात्रियों को आंतकवादियों के चंगुल से छुड़ाया था.

बेहद कम उम्र में अपनी जान गवां चुकी नीरजा भनोट के किरदार में खुद को ढालना सोनम कपूर के लिए काफी इमोशनल भरा था. फिल्म के तीन साल पूरे होने पर, सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने पहली बार नीरजा भनोट की मां, रमा से अपनी मुलाकात के दिन को याद किया. वीडियो में, सोनम कपूर बताती हैं कि कैसे नीरजा भनोट की मां ने फिल्म में पहली बार उन्हें देखने पर क्या रिएक्शन दिया था.

https://www.instagram.com/p/BuDaoQhF8vs/

सोनम कपूर कहती हैं, “मैं चंडीगढ़ में एक इवेंट के लिए गई थी और फिल्म की टीम नीरजा के परिवार को फिल्म दिखाना चाहते थे. जब मैं पहली बार रमा आंटी से मिली तो उन्होंने कहा, यह तो मेरी लाडो है और यह सुनते ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि मैं उन्हें उनकी बेटी की याद दिलाती हूं. मुझे लगा अगर मैं यह फिल्म कर रही हूं तो मैं उन्हें निराश नहीं कर सकती.” फिल्म में सोनम कपूर की शानदार एक्टिंग और फिल्म की बढ़िया कहानी ने इस 2 नेशनल अवॉर्ड भी दिलाए. सोनम कपूर फिलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लग गई है.

Sonam Kapoor Anand Ahuja Dinner Date Photo: पति आनंद आहूजा के साथ रोमांटिक डेट पर दिखीं सोनम कपूर, देखिए फोटो

Sonam Kapoor Changed Her Name On Social Media: सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर बदला नाम, जानिए क्या है कारण

Tags

Advertisement