नई दिल्ली: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आख्या का यो काजल’ तो आपने सुना ही होगा. इस गाने पर सपना चौधरी का डांस आज भी लाखों लोगों का दिल जीत लेता है. सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर लोग अक्सर थिरकते हुए नजर आते हैं. लेकिन आज हम सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर 3 साल की बच्ची का इतना शानदार डांस दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर खुद सपना चौधरी भी So Cute कहे बिना नहीं रह पाएंगी. बता दें कि हाल ही में ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर सपना चौधरी और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट बेनाफ्शा सोनेवाला के हॉट डांस का वीडियो काफी वायरल हुआ था.
दरअसल एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बच्ची सपना चौधरी के फेमस गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. खास बात यह है कि बच्ची सपना चौधरी के इस गाने पर बेहद शानदार डांस कर रही है. इतना ही नहीं वीडियो में सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर थिरक रही महज 3 साल की इस बच्ची के डांस स्टेप को देखकर इसे करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे या यूं कहें कि 3 साल की का डांस देखकर खुद सपना चौधरी भी उसकी तारीफ करे बिना नहीं रह पाएंगी.
बता दें कि हाल ही में ‘तेरी आख्या का यो काजल’ गाने पर सपना चौधरी और बेनाफ्शा सोनेवाला का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में सपना चौधरी और बेनाफ्शा सोनेवाला हरियाणवी गाने ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर बेहद हॉट डांस करती नजर आ रही थीं. यह वीडियो उस वक्त था जब बेनाफ्शा और सपना चौधरी दोनों बिग बॉस 11 के घर से बाहर आ गई थीं. इसके बाद बेनाफ्शा सपना से मिलने दिल्ली पहुंची थी. इतना ही नहीं बेनाफ्शा दिल्ली में सपना के घर पर रात भर रही भी थीं. इसी दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की थी.
Video: रवीना वाला ‘टिप-टिप बरसा पानी’ भूल जाओ क्योंकि ये नया वाला आग लगा रहा है आग
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…