Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘3 Storeys’ Trailer: थ्रिलर, सस्पेंस, लव, रोमांस हर तरह की कहानी का कॉकटेल है रेणुका शहाणे, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा की ‘3 स्टोरीज’

‘3 Storeys’ Trailer: थ्रिलर, सस्पेंस, लव, रोमांस हर तरह की कहानी का कॉकटेल है रेणुका शहाणे, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा की ‘3 स्टोरीज’

फरहान अख्तर द्वारा निर्मित उनकी अगली फिल्म '3 स्टोरीज' की धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. '3 स्टोरीज' से एक्ट्रेस रेणुका शहाणे फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रेणुका शहाणे को सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' से बॉलीवुड में खास पहचान मिली है. वहीं '3 स्टोरीज' फिल्म की बात करें तो इसमें रेणुका शहाणे के अलावा शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं

Advertisement
'3 Storeys' Trailer
  • February 7, 2018 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: फरहान अख्तर द्वारा निर्मित उनकी अगली फिल्म ‘3 स्टोरीज’ की धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘3 स्टोरीज’ से एक्ट्रेस रेणुका शहाणे फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. रेणुका शहाणे को सलमान खान की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ से बॉलीवुड में खास पहचान मिली है. वहीं ‘3 स्टोरीज’ फिल्म की बात करें तो इसमें रेणुका शहाणे के अलावा शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

‘3 स्टोरीज’ का ट्रेलर काफी थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर हैं. ‘3 स्टोरीज’ के ट्रेलर में प्रतिभा,आयशा अहमद और अंकित राठी जैसे नए कलाकार भी नजर आ रहे हैं. फरहान अख्तर ने मंगलवार को ही ‘3 स्टोरीज’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया है. ‘3 स्टोरीज’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में फिल्म के सभी कलाकार रेणुका शहाणे, शरमन जोशी, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, प्रतिभा,आयशा अहमद एक सस्पेंस लुक देते नजर आ रहे हैं.

वहीं ‘3 स्टोरीज’ के पोस्टर में रेणुका शहाणे एक वृद्ध महिला के रूप में नजर आ रही हैं. बता दें कि ‘3 स्टोरीज’ एक थ्रिलर मूवी है, जिसे अर्जुन मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रिया श्रीधरन, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित ‘3 स्टोरीज’ 16 फरवरी, 2018 को रिलीज़ होगी. फरहान अख्तर इससे पहले अपनी फिल्म लखनऊ सेंट्रल में बतौर अभिनेता नजर आए थे. फरहान अख्तर की इस फिल्म को और उनके अभिनय को लोगों ने काफी पसंद भी किया था. अब देखना यह है कि बतौर निर्माता फरहान अख्तर की ये ‘3 स्टोरीज’ लोगों को कितना मन भाती है. फरहान अख्तर इससे पहले डॉन – द चेज़ बिगिन्स अगेन, हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड, रॉक ऑन, लक बाइ चांस, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, डॉन 2 – द चेज़ कंटिन्युज़ जैसी फिल्मों के निर्माता रह चुके हैं.

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र पर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार

करण जौहर ने अपने जुड़वां बच्चों के बर्थडे पर इस खूबसूरत मैसेज के साथ शेयर की ये क्यूट फोटो

Tags

Advertisement