Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी सीरियल की बहू का ये बोल्ड लुक आपको कर देगा हैरान, देखें तस्वीरें

टीवी सीरियल की बहू का ये बोल्ड लुक आपको कर देगा हैरान, देखें तस्वीरें

टीवी सीरियल 'साथिया साथ निभाना' की प्यारी बहु 'गोपी' यानी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी सीरियल में भले ही साड़ी और जेवर में लिपटी नजर आती हैं लेकिन मलेशिया में उनका बेहद हॉट लुकर नजर आया है.

Advertisement
  • December 2, 2016 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टीवी सीरियल ‘साथिया साथ निभाना’ की प्यारी बहु ‘गोपी’ यानी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी सीरियल में भले ही साड़ी और जेवर में लिपटी नजर आती हैं लेकिन मलेशिया में उनका बेहद हॉट लुकर नजर आया है. 
 
देवोलिना इन दिनों मलेशिया में हैं और लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. वह मलेशिया में टैली कैलेंडर 2017 के फोटोशूट के सिलसिले में गई हैं. देवोलिना के फैन्स उन्हें देखकर इसलिए हैरान हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें बोल्ड लुक में बहुत कम देखा गया है. 
 
 
बालाजी टेलीफिल्म्स के इस टेली कैलेंडर में दोवोलीना के साथ-साथ और भी कई टीवी एक्ट्रेस हिस्सा बनेंगी. इस कैलेंडर में सुकृति कांडपाल, किश्वर मर्चेंट, सुरभि ज्योति, टीना दत्ता, निया शर्मा, व्रुशिका मेहता, पूजा गौर, रिद्धि डोगरा और आशा नेगी नजर आयेंगीं.  
 

Tags

Advertisement