मुम्बई: अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही टीवी पर अपना डेब्यू करने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किस टीवी शो से मीरा टीवी पर डेब्यू करने जा रही हैं.
मीरा टीवी पर तो डेब्यू कर रही हैं पर वो एक्टिंग नहीं करने वाली हैं. मीरा अपने हबी शाहिद कपूर के साथ टीवी के चर्चित टॉक शो ‘कॉफी विथ करन’ से टीवी पर अपना डेब्यू कर रही हैं.
शो के इस सीजन में ये दूसरी बार होगा की कोई शादीशुदा बॉलीवुड कपल करन के सवालों के जवाब देगा. इससे पहले इस सीजन के दूसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शो में शरीक हुए थे.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक सेल्फी पोस्ट की हैं जिसमें मीरा और शाहिद कॉफी इथ करन के सेट पर दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट पर शाहिद ने लिखा हैं ‘ऑन द काउच विद माई लव’. शाहिद पहले ही कह चुके हैं की मीरा को मीडिया अटैन्शन पसंद नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मीडिया से दूर रहने वाली मीरा करन के रैपिड फायर सवालों का जवाब कैसे देती हैं.
गौरतलब है कि शाहिद इससे पहले के सभी चार सीजन में ईशा देओल, करीना और करिश्मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा के साथ शो में शरीक हो चुके हैं.