‘कहानी-2’ में किरदार, सस्पेंस, थ्रिल सब कुछ ‘कहानी’ से अलग है: विद्या बालन

अपनी आने वाली फिल्म कहानी2 के प्रोमोशन के लिए विद्या बालन ने इनखबर से खास बातचीत की. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने उनसे उनकी आने वाली फिल्म, नोटबंदी और कई सारे मुद्दों पर बात की.

Advertisement
‘कहानी-2’ में किरदार, सस्पेंस, थ्रिल सब कुछ ‘कहानी’ से अलग है: विद्या बालन

Admin

  • November 30, 2016 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अपनी आने वाली फिल्म कहानी2 के प्रोमोशन के लिए विद्या बालन ने इनखबर से खास बातचीत की. इंडिया न्यूज के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने उनसे उनकी आने वाली फिल्म, नोटबंदी और कई सारे मुद्दों पर बात की. 
 
विद्या बालन ने बड़ी बेबाकी से सारे सवालों का जवाब दिया. नोटबंदी होने के बाद वो कभी ATM की लाइन खड़ी हुईँ या नहीं ये पूछे जाने पर उनका जवाब था कि प्रोड्यूसर ने उनका बहुत ख्याल रखा इसलिए उन्हें लाइन में खड़े होने की जरुरत ही नहीं पड़ी. उन्हें भरोसा है कि लोग अब ATM की लाइन से हटकर कहानी 2 को देखने के लिए लाइन में जरुर आएंगे. 
 
विद्या ने बताया कि 2012 में आई सस्पेंस थ्रिलर ‘कहानी’ से बिल्कुल अलग है ‘कहानी 2’. नाम भले ही पहली फिल्म से मिलती है पर ये ‘कहानी’ फिल्म की सिक्वल नहीं है. 
 
वीडियो में देखें पूरी बातचीत

Tags

Advertisement