मुम्बई: लड़कियों की धड़कन पर राज करने वाले बॉलीवुड के दो हॉटेस्ट एक्टर्स अब अभिनेत्रियों को किस करते-करते थक गए हैं. अब इन दोनों एक्टरों ने एक एक्टर पर पप्पियों की बरसात कर दी.
हम बात कर रहे है बॉलीवुड के बाजीराव रणवीर सिंह और सांवरियां रणबीर कपूर की. इन दोनों ने टीवी के सबसे चर्चित टॉक शो कॉफी विथ करन में डायरेक्टर करन जौहर के सामने अभिनेता अर्जुन कपूर पर पप्पियों की बरसात कर दी.
दरअसल ये मौका था कॉफी विथ करन के शो पर खेले जा रहे एक क्विज का. 27 नवम्बर को प्रसारित हुए इस शो में रणवीर सिंह और रणबीर कपूर एक साथ शरीक हुए थे.
शो के दौरान करन ने एक क्विज के दौरान अर्जुन को एक किस ऑब्जेक्ट के तौर पर रणवीर और रणबीर के बीच बिठा दिया। करन एक सिचुएशन देते और अगर रणवीर और रणबीर में से कोई भी उस सिचुएशन में कभी भी फंसा हो तो उन दोनों को अर्जुन को किस करना पड़ेगा.
ज्यादातर सिचुएशन में रणवीर और रणबीर ने अर्जुन को किस किया. इस क्विज के बाद अर्जुन ने कहा कि इन दोनों ने किस कर-कर के मेरे गालों को गीला कर दिया.