चेन्नई : दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और रजनीकांत के दामाद धनुष के सामने एक अजीब सा सवाल खड़ा हो गया है. तमिलनाडु के रहने वाले एक वृद्ध दंपत्ति ने उन्हें अपना बायोलॉजिकल बेटा बताया है.
मेलूर के रहने वाले काथीरेसन और उनकी पत्नी ने कोर्ट में याचिका दायर करके दावा किया है कि धनुष उनके बेटे हैं. उनकी इस याचिका के बाद मेलूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धनुष के नाम समन जारी कर दिया है. उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है.
खबरों के अनुसार दंपत्ति ने सबूत के तौर पर धनुष की बचपन की फोटो और जन्म प्रमाणपत्र भी दिखाए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने धनुष का नाम कलैचेलवन रखा था. उसके दसवीं पास करने के बाद उन्होंने धनुष को एड्मोषण शिवगंगा जिले के स्कूल में भर्ती करा दिया था.
मांगा है मेंटनेंस चार्ज
उनका कहना है कि पढ़ाई छोड़कर कर धनुष चेन्नई चला गया और अपना नाम बदलकर धनुष रख लिया और सिनेमा में काम करने लगा. दंपत्ति ने धनुष से 65 हजार रुपये मेंटेनेंस चार्ज की मांग की है.
धनुष के बारे में इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वह 33 साल के हैं और उनका असली नाम वेंकटेश प्रभु है. वह सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. साल 2004 में उनकी शादी अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी.