Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा की शादी में रोड़ा बनी नोटबंदी

टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ा की शादी में रोड़ा बनी नोटबंदी

नोट बैन की मार अब आम आदमी से होते हुए खास आदमी की तक पहुंच गई हैं. टीवी के चर्चित चेहरे शक्ति अरोड़ा ने अपनी मंगेतर नेहा सक्सेना के साथ होने वाली अपनी शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया हैं.

Advertisement
  • November 26, 2016 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: नोट बैन की मार अब  आम आदमी से होते हुए खास आदमी की तक पहुंच गई हैं. टीवी के चर्चित चेहरे शक्ति अरोड़ा ने अपनी मंगेतर नेहा सक्सेना के साथ होने वाली अपनी शादी को कुछ दिनों के लिए टाल दिया हैं.
 
टीवी दुनिया का ये चर्चित कपल 15 नवम्बर को शादी के बंधन में बंधने वाला था. पर सरकार की तरफ से 8 नवम्बर को लगायी गायी इस नोटबंदी के कारण फिलहाल इस कपल ने अपनी शादी कुछ दिनों के लिए टाल दी हैं.
 
‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ फेम शक्ति अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने वेडिंग ऑर्गनाइजर, केटरर्स और बाकी चीजो के लिए की पेमेंट के लिए कैश निकलवाया था लेकिन अब सभी ने पुराने नोट लेने से साफ इंकार कर दिया.
 
जिसकी वजह से हम दोनों ने अपनी शादी को कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है. उम्मीद है कि हम अगले साल ही अब शादी कर पाएंगे.
 
शक्ति के अनुसार ऊन्होने जो पैसे बैंक से अपनी शादी के लिए निकलवाये थे. उंन्हें वापस बदलवाने में अभी समय लगेगा. इसलिए मैंने औए नेहा दोनों ने निलकर ये फैसला किया है हम अपनी शादी को कुछ दिन के लिए टाल दें.  

Tags

Advertisement