Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड की इस हस्ती ने PM मोदी को क्यों कहा सावधान !

बॉलीवुड की इस हस्ती ने PM मोदी को क्यों कहा सावधान !

बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने खुलेआम पीएम मोदी को सावधान कहा है. आप सोच रहे होंगे रामू ने आखिर खुलेआम सावधान क्यों कहा है? तो हैरान न हो अमिताभ बच्चन स्टारर सरकार 3 की रिलीज डेट को अपने ट्वीटर पर शेयर किया है.

Advertisement
  • November 26, 2016 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने खुलेआम पीएम मोदी को सावधान कहा है. आप सोच रहे होंगे रामू ने आखिर खुलेआम सावधान क्यों कहा है? तो हैरान न हो अमिताभ बच्चन स्टारर सरकार 3 की रिलीज डेट को अपने ट्वीटर पर शेयर किया है.
 
सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने लिखा कि ‘मोदी सावधान, अबकी बार अमिताभ सरकार..आ रही है 17-03-17 को’. एक अन्य ट्‍वीट में उन्होंने लिखा है ‘हम वही करते हैं जो हमें सही लगता है ‘सरकार 3′ लग रही है 17 मार्च को.’
बता दें कि मार्च के महीने में आमतौर पर फिल्मकार अपनी फिल्म के रिलीज करने से बचते हैं क्योंकि तब बोर्ड एग्जाम का मौसम रहता है और युवा वर्ग फिल्मों से दूर रहता है, लेकिन रामू ने यही समय चुना है.यह फिल्म 17 मार्च 2017 को रिलीज होगी.
 
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ के लिए एक गणेश आरती भी गाई है. 74 साल के अमिताभ फिलहाल इसी की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म के साथ ‘ईरोज’ का नाम भी जुड़ा है. लंबे अरसे बाद राम गोपाल वर्मा ने किसी बड़े बैनर के साथ काम किया है.

Tags

Advertisement