मुंबई: फिल्म रईस का ट्रेलर 9 शहरो में लांच के दौरान शाहरुख़ खान अपने दर्शको से बातचीत करेंगे. शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म रईस को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका डायलॉग साल भर पहले से ही लोगों के दिमाग में बसा हुआ है, ‘बनिए का दिमाग और मिया भाई की डेरिंग’.
बता दें कि 7 दिसंबर को रईस का ट्रेलर लॉन्च होगा. जिसे उसी दिन देशभर के 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जाएगा. यह मौका होगा जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारे स्क्रीन पर एक साथ दिखाया जाएगा. फिल्म मेकर्स ने यह बताया है कि उनका इरादा देश के हर एक शहर के सिनेमा हाल में रईस के ट्रेलर को पहुंचाने का. इसके लिए 3500 स्क्रीन्स में ट्रेलर दिखाना इसी दिशा में उनका एक प्रयास है.
यही नहीं रईस के मुख्य कलाकार शाहरुख खान दर्शको के साथ रूबरू होंगे. बाकायदा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वो अपने 9 शहर जिसमे से दिल्ली, मुम्बई, बंगलोर, हैदराबाद, कोल्कता, जयपुर, मोगा पंजाब, इंदौर और अहमदाबाद है . इन शहरों के दर्शको के साथ मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों व दर्शकों के लिए हमेशा से कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं.
उनकी आगामी फिल्म रईस है जो 26 जनवरी को रिलीज होगी. वैसे भी उनके फैन्स में उनके लुक को लेकर काफी उत्साह है क्योंकि साल भर पहले आए फिल्म के टीजर ने वास्तव में लोगों को टीज कर दिया है. बस अब इंतजार है तो फिल्म के ट्रेलर और फिल्म का.
2017 के पहले महीने के आखिरी हफ्ते में रिलीज होने वाली रईस में शाहरुख खान के अलावा माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य भूमिकाओं में हैं. जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड विनिंग निर्देशक राहुल ढोलकिया ने किया है. रईस का निर्माण रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेंमेंट और शाहरुख- गौरी खान की रेड चिलीस इंटरटेंमेंट कर रही है.