Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • युवी ने खोला राज, बताया कौन है बेस्ट किसर, किम शर्मा या दीपिका पादुकोण !

युवी ने खोला राज, बताया कौन है बेस्ट किसर, किम शर्मा या दीपिका पादुकोण !

क्रिकेटर युवराज सिंह का हमेंशा से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से खास जुड़ाव रहा है. वे बीटाउन की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. किम शर्मा के साथ अफेयर के बाद युवराज दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे. हाल ही नेहा धूपिया अपने शो के दौरान उनसे किम और दीपिका को लेकर सवाल पूछ लिया कि कौन है बेहतर किसर.

Advertisement
  • November 25, 2016 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. क्रिकेटर युवराज सिंह का हमेंशा से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से खास जुड़ाव रहा है. वे बीटाउन की कई एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके हैं. किम शर्मा के साथ अफेयर के बाद युवराज दीपिका पादुकोण के साथ रिलेशनशिप में थे. हाल ही नेहा धूपिया अपने शो के दौरान उनसे किम और दीपिका को लेकर सवाल पूछ लिया कि कौन है बेहतर किसर.
 
दरअसल हाल ही में युवराज नेहा धूपिया के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में एंट्री की. उस दौरान नेहा ने उनसे पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछ लिए. उन्होंने युवराज से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल कर लिया जिससे युवराज शर्म से लाल हो गए. नेहा ने पूछा, दीपिका या किम, कौन थी बेहतर किसर. नेहा के इस सवाल से युवी शॉक्ड रह गए और उन्होंने इसका जवाब न देना ही बेहतर समझा.
 
वैसे भी युवराज सिंह एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी करने जा रहे हैं. उनका इस पर जवाब देना शायद उनके लिए मुश्किल खड़ी कर देता. इसलिए उन्होंने इस पर चुप रहना ही बेहतर समझा.

Tags

Advertisement