Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनाक्षी सिन्हा ने रियो चैंपियन दीपा मलिक से मिलने के बाद कहा ये थी ‘Fan Moment’

सोनाक्षी सिन्हा ने रियो चैंपियन दीपा मलिक से मिलने के बाद कहा ये थी ‘Fan Moment’

ये तो आपको भी पता है कि सेलिब्रिटीज के करोड़ों फैन होते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब यही सेलिब्रिट जब किसी का फैन हो जाए तो बात ही कुछ और है. बता दें सोनाक्षी सिन्हा भी किसी की फैन है वो हैं रियो पैरालंपिक सिल्वर मैडलिस्ट दीपा मलिक. हाल ही सोनाक्षी ने उनसे मिलने के बाद कहा कि यह मेरे लिए 'फैन मूमेंट' था.

Advertisement
  • November 25, 2016 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. ये तो आपको भी पता है कि सेलिब्रिटीज के करोड़ों फैन होते हैं ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन जब यही सेलिब्रिट जब किसी का फैन हो जाए तो बात ही कुछ और है. बता दें सोनाक्षी सिन्हा भी किसी की फैन है वो हैं रियो पैरालंपिक सिल्वर मैडलिस्ट दीपा मलिक. हाल ही सोनाक्षी ने उनसे मिलने के बाद कहा कि यह मेरे लिए ‘फैन मूमेंट’ था. 
 
दरअसल दीपा मलिक ने हाल ही ट्वीट किया, ‘सोनाक्षी सिन्हा यह एक फैन मूमेंट था. बिंदास गर्ल से अवार्ड लेना वाकई बहुत अच्छा था. मेरे सफलता का सबसे खास दिन आज रहा’. उसके बाद सोनाक्षी ने इसका जवाब दिया, ‘मैम ये मेरे लिए फैन मूमेंट था. आपका बहुत- बहुत शुक्रिया. वास्तव में सराहनीय है’
 
बता दें कि दबंग गर्ल इन दिनों अपनी फिल्म फोर्स 2 की वजह से चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और ताहिर राज भासिन भी लीड रोल में हैं. इसके अलावा सोनाक्षी की अगली फिल्म नूर आने वाली है. जिसमें वो एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म पाकिस्तानी ऑथर सबा इम्तियाज की नॉवेल ‘Karachi, You’re Killing Me पर आधारित है. 

Tags

Advertisement