Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान की ‘दबंग गर्ल’ करना चाहती हैं साधारण शादी

सलमान की ‘दबंग गर्ल’ करना चाहती हैं साधारण शादी

दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों के लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्म 'फोर्स 2' और पाकिस्तानी फिल्म 'नूर' को लेकर काफी सुर्खियों में है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर मशहूर मैगजीन का कवर शूट अपने फैंस के लिए शेयर किया. इस शूट में सोनाक्षी दुल्हन के ड्रेस में हैं. मशहूर मैगजीन फेमिना के लिए सोनाक्षी ने इस साल दिसंबर महीने के लिए एक ग्लैमरस कवर शूट दिया.

Advertisement
  • November 25, 2016 5:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों के लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘फोर्स 2’ और पाकिस्तानी फिल्म ‘नूर’ को लेकर काफी सुर्खियों में है. सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फेसबुक वॉल पर मशहूर मैगजीन का कवर शूट अपने फैंस के लिए शेयर किया. इस शूट में सोनाक्षी दुल्हन के ड्रेस में हैं. मशहूर मैगजीन फेमिना के लिए सोनाक्षी ने इस साल दिसंबर महीने के लिए एक ग्लैमरस कवर शूट दिया. 
 
 
सोनाक्षी का एक कंटेम्परेरी ब्राइडल लुक में तस्वीरें खिंचवाई. इसकी वजह दिसंबर शादियों का मौसम है. ऐसे में हर लड़की एक बेहतर दुल्हन का लुक चाहती है. इसके कवर पर फोटो के साथ लिखा है कि “आई वांट सिम्प्लेस्ट वेडिंग” जिसका मतलब है कि मैं एक सादी और साधारण शादी करना चाहती हूं.
 
 
बता दें कि सुनील सिप्पी डायरेक्टेड सोनाक्षी सिन्हा, कन्नन गिल, शिबानी दांडेकर और पूरब कोहली स्टारर ‘नूर’ अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी. ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज़ के उपन्यास ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है, जिसमें सोनाक्षी पाकिस्तानी पत्रकार नूर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उसके मुंबई आने और लव लाइफ से जुड़ने की कहानियां है.

 

Tags

Advertisement