Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • पाकिस्तान ‘नूर’ का किरदार निभाएंगी दबंग गर्ल सोनाक्षी, पोस्टर रिलीज

पाकिस्तान ‘नूर’ का किरदार निभाएंगी दबंग गर्ल सोनाक्षी, पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा फोर्स 2 में मारधाड़ करने के बाद अब बबली और स्मार्ट पत्रकार के रोल में जल्द ही फिल्म 'नूर' में नजर आएंगी. इस बात की खबर खुद सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. सोना ने इस फिल्म का रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है कि 'एक नन्हा तूफ़ान है, एक आम लड़की जैसी लड़की है'.

Advertisement
  • November 24, 2016 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा फोर्स 2 में मारधाड़ करने के बाद अब बबली और स्मार्ट पत्रकार के रोल में जल्द ही फिल्म ‘नूर’ में नजर आएंगी. इस बात की खबर खुद सोनाक्षी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. सोना ने इस फिल्म का रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘एक नन्हा तूफ़ान है, एक आम लड़की जैसी लड़की है’. 
सुनील सिप्पी डायरेक्टेड सोनाक्षी सिन्हा, कन्नन गिल, शिबानी दांडेकर और पूरब कोहली स्टारर ‘नूर’ अगले साल 21 अप्रैल को रिलीज़ होगी. बता दें कि सनग्लासेज लगा कर चुलबुली गर्ल दबंग सोनाक्षी दरअसल फिल्म नूर में बिलकुल अलग रोल में नजर आएंगी.
 
बता दें कि ये फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज़ के उपन्यास ‘कराची यू आर किलिंग मी’ पर आधारित है, जिसमें सोनाक्षी पाकिस्तानी पत्रकार नूर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में उसके मुंबई आने और लव लाइफ से जुड़ने की कहानियां है.
 
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल के वर्षों में एक्शन ओरियंटेड फिल्में ज्यादा की हैं, जिनमें अकीरा और हाल ही में आई फोर्स-2 जैसी फिल्म भी शामिल है.  कहा जा रहा है कि नूर सोनाक्षी के करियर में उनकी इमेज बदलने के लिए परफेक्ट हो सकती है.

Tags

Advertisement