Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस के घर में सनी लियोन को किसने कह दिया ‘माल’ जिस पर भड़क गईं बानी

बिग बॉस के घर में सनी लियोन को किसने कह दिया ‘माल’ जिस पर भड़क गईं बानी

देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस में लोगों को एंटरटेन करने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इसकी चलते हाल ही बिग बॉस में सनी लियोन की एंट्री हुई. जिसमें सनी ने सभी कंटेस्टंट से टास्ट भी कराएं. टास्क के बाद मनु ने सनी को ही माल कह दिया.

Advertisement
  • November 24, 2016 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. देश के सबसे बड़े रियालिटी शो बिग बॉस में लोगों को एंटरटेन करने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इसकी चलते हाल ही बिग बॉस में सनी लियोन की एंट्री हुई. जिसमें सनी ने सभी कंटेस्टंट से टास्ट भी कराएं. टास्क के बाद मनु ने सनी को ही माल कह दिया.
 
दरअसल इस टास्क के बाद सनी ने भी घर के कंटेस्टेंट के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में फिल्म ‘शोले’ के गाने पर थीम पर बनाया गया. जिसमें सनी लियोन बसंती बनीं, मनु बने वीरू और स्वामी को दिया गया गब्बर का किरदार. सनी ने बसंती बनकर शोले के गाने ‘जब तक है जान मैं नांचूंगी’ पर डांस भी किया. इसी दौरान मनु ने सनी लियोन को माल कह डाला. 
 
 
इतना सुनकर बानी को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मनु से कहा कि वह सनी लियोन के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें. बानी की यह बात सुनकर मनु भड़क गए और बोले, माल मैंने सनी को कहा है आपको नहीं, आपको इतनी परेशानी क्यों हो रही है. इसके बाद सिर्फ मनु को ही नहीं घर के सदस्यों ने स्वामी ओम को भी सनी को बार-बार गले लगाने और छूने के लिए भी सुनाया. इसके दौरान पूरे घर का माहौल गर्मा गया. 
 

Tags

Advertisement