Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका पादुकोण की लंबाई बनी संजय लीला भंसाली की परेशानी !

दीपिका पादुकोण की लंबाई बनी संजय लीला भंसाली की परेशानी !

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग शुरु होने के बाद फिर से एक परेशानी खड़ी हो गई है. इस बार दीपिका पादुकोण की लंबाई फिल्म की परेशानी का कारण बन गई.

Advertisement
  • November 24, 2016 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म पद्मावती की शूटिंग शुरु होने के बाद फिर से एक परेशानी खड़ी हो गई है. इस बार दीपिका पादुकोण की लंबाई फिल्म की परेशानी का कारण बन गई.
 
दरअसल दीपिका पादुकोण और शाहिद की जोड़ी को लेकर समस्या हो गई है. फिल्म में दीपिका रानी पद्ममावती का रोल कर रही हैं और शाहिद उनके पति राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हाल ही में फिल्म के लिए लुक टेस्ट दिया है, लेकिन दीपिका की लंबाई शाहिद से ज्यादा है. जबकि किरदार के हिसाब से उल्टा चाहिए था. खबर है कि फिल्म में दोनों की लंबाई मैच नहीं होने के कारण शाहिद से हील पहनने को कहा गया है. 
 
 
बता दें कि पहले भी परेशानी झेल चुकी भंसाली की यह फिल्म महीने भर से लेट चल रही है. इसकी शूटिंग सितम्बर में शुरू होने वाली थी, इसलिए अब फिल्ममेकर्स बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इस समस्या को हल करके शूटिंग शुरू करना चाहते हैं.
 
 
असल में भंसाली का मानना है कि पुराने समय में  राजाओं की लंबाई रानियों से ज्यादा होती थी. इस हिसाब से ये जोड़ी परफेक्ट नहीं लगेगी. अब भंसाली शाहिद की ऊंचाई बढ़ाने का कोई उपाय खोज रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला शाहिद, दीपिका और रणवीर सिंह का कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे हैं. हो सकता है कि उनकी ड्रेस के जरिए ही लंबाई की समस्या कम हो पाए. यह फिल्म अगले साल 17 नवंबर को रिलीज होगी.
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement