Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ‘बेफिक्रे’ के इस शादी सॉन्ग में दिखेंगी सिर्फ ब्रा और पैंटी वाली डांसर

Video: ‘बेफिक्रे’ के इस शादी सॉन्ग में दिखेंगी सिर्फ ब्रा और पैंटी वाली डांसर

रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेफिक्रे का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में रणवीर और वाणी गजब के हॉट दुल्हा-दुल्हन लग रहे हैं. ये बिंदास दुल्हा-दुल्हन हैं कि सड़क पर ही ठुमके लगाने शुरु कर दिए.

Advertisement
  • November 24, 2016 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. रणवीर सिंह और वाणी कपूर स्टारर फिल्म बेफिक्रे का नया गाना रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में रणवीर और वाणी गजब के हॉट दुल्हा-दुल्हन लग रहे हैं. ये बिंदास दुल्हा-दुल्हन हैं कि सड़क पर ही  ठुमके लगाने शुरु कर दिए.
 
इस गानें को रिलीज होते ही कुछ ही घंटो में करीब 15 हजार लोग शेयर कर चुके. गाने में रणवीर सिंह दुल्हे और वाणी बिंदास दुल्हन के रुप नजर आ रहे हैं. रणवीर जैसे ही घोड़े से उतरते हैं गाना शुरु हो जाता है. 
 
आदित्य चोपड़ा ने अपनी इस हॉट हो चली स्टोरी में पंजाबी वेडिंग का तड़का लगाने के साथ एक नया ट्विस्ट दिया है. फिल्म बेफिक्रे के ‘खुलके-डुलके’ गाने में रणवीर सिंह घोड़ी पर सवार हो कर अपनी हॉट दुल्हनिया संग ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
 
मीडिया खबरों क मुताबिक, विशाल शेखर के कंपोज किये गए इस गाने को अपनी आवाज पंजाबी स्टार सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और हर्षदीप कौर ने दी है. 
 
गौरतलब है कि काफी लंबे गैप के बाद आदित्य चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्ट की है. यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

Tags

Advertisement