Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विद्या बालन को आकर्षित करती हैं महिला केंद्रित फिल्में

विद्या बालन को आकर्षित करती हैं महिला केंद्रित फिल्में

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही कहा कि उन्हें महिलाओं पर केंद्रति फिल्म आकर्षित करती हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि महिला होना एक खूबसूरत चीज है और महिला जैसे विषय पर बनी फिल्म को बिल्कुल गंवाना नहीं चाहती.

Advertisement
  • November 23, 2016 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने हाल ही कहा कि उन्हें महिलाओं पर केंद्रित फिल्मे काफी आकर्षित करती हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि महिला होना एक खूबसूरत चीज है और महिला जैसे विषय पर बनी फिल्म को बिल्कुल गंवाना नहीं चाहती.  
 
एक इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा  ‘मैं एक महिला हूं, मुझे महिला केंद्रित फिल्में आकषिर्त करती हैं’
आगे उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे वैसे किरदार मिल रहे हैं जो बेहद महत्वपूर्ण हैं, जिनके इर्द गिर्द ही कहानियां बुनी गई होती हैं. यह किसी (पुरूष) को हटाने की कोशिश नहीं है.’ और ‘मुझे जिस तरह का काम मिल रहा है, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं कभी भी सक्सेज के बारे में नहीं सोचती क्योंकि यह आपके कंट्रोल में नहीं होता.’
 
बता दें कि विद्या की अपकमिंग फिल्म ‘कहानी 2’ आ रही है. जिसमें वो एक मजबूत महिला का किरदार निभा रही है. फिल्म में उनका दुर्गा रानी सिंह है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी. हालांकि फिल्म का ट्रेलर काफी हिट रहा. देखना है कि पहली फिल्म कहानी की तरह यह भी लोगों को पसंद आएगी या नहीं.

Tags

Advertisement