ब्रिटेन: टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कार्दशियन ने अपने बाथरूम से न्यूड सेल्फी ट्वीटर पर शेयर किया है. ये उनके प्रेग्नेंट के पहले की फोटो है. ये शानदार फोटो उन्होंने तब लिया जब वह 2015 Paris Fashion Week के कवर फोटो के शूटिंग के दौरान पेरिस गईं थी.
वेबसाइट यूके मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, रिएलिटी टीवी स्टार टि्वटर पर शेयर किया है जिसमें वह पूरी तरह नेकेड दिखाई दे रही थीं. उन्होंने अपने शरीर के केवल कुछ हिस्सों को छिपाया हुआ था. किम ने अपनी यह तस्वीर एक सजावटी बाथरूम के शीशे में खींची थी.
किम ने तस्वीर के साथ लिखा, जब आप इस प्रकार होते हैं कि आपके पास पहनने को कुछ नहीं है. किम तस्वीर में ब्लॉन्ड बालों में दिखाई दे रही हैं. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब किम सेल्फी के जरिए चर्चा में आई हैं. इससे पहले भी किम ऐसी तस्वीरों के कारण चर्चा में रह चुकी.
बता दें कि इससे पहले किम अपनी न्यूड सेल्फी की वजह से चर्चा में आई थीं. किम ने एक न्यूड होकर एक होटल में सेल्फी ली थी. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर में किम की काया साफ नजर आ रही है.