Advertisement

क्या आपने सुना दंगल का ये ‘धाकड़’ गाना

हमेशा पहलवान को एक बात कही जाती है लड़की की तरह मत खेलना...लेकिन जब आप दंगल का गाना 'धाकड़' सुनेंगे तो कहेंगे 'एक लड़के की तरह मत खेलना'. आप सोच रहे होंगे हम क्या बात कर रहें तो आपको बता दें कि दंगल का गाना 'बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है' के हिट के बाद इसका दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
  • November 23, 2016 8:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. हमेशा पहलवान को एक बात कही जाती है लड़की की तरह मत खेलना…लेकिन जब आप दंगल का गाना ‘धाकड़’ सुनेंगे तो कहेंगे ‘एक लड़के की तरह मत खेलना’. आप सोच रहे होंगे हम क्या बात कर रहें तो आपको बता दें कि दंगल का गाना ‘बापू तू सेहत के लिए हानिकारक है’ के हिट के बाद इसका दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है.
 
 
आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ का दूसरा सॉन्ग ‘धाकड़ छोरी’ रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की तरह यह गाना भी आपको बेहद पसंद आएगा. गाने में पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे आमिर अपनी दोनों बेटियों गीता और बबीता को रेसलर बनने के लिए उनका उत्साहवर्धक करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस गाना में बताया गया है कि लड़कियों को कम नहीं आंकना चाहिए.
 
दंगल एक ऐसी मूवी है जिसमें बाप-बेटी के रिश्ते को गुरु-शिष्य के रिलेशन की तरह दिखाया गया है. अगर गीता की बात करें तो वह एक ऐसी बच्ची रहती है जो अपने पिता की खुशी और सपनें को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. धाकड़ का ये गाना सुनकर आपको आमिर की फिल्म ‘लगान’ की याद दिलाएगी. गाने के बोल काफी एनर्जेटिक है.
 
गाने में दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों बहन दिन-रात मेहनत के बाद कुश्ती में लड़कों को भी धूल चटा देती हैं. गाने के लिरिक्स बेहतरीन हैं. अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं.
 
रफ्तार की आवाज में गाया यह बेहतरीन गाना प्रीतम ने कम्पोज किया है. गाने को फिल्म में जायरा वसीम और सुहानी भटनागर पर फिल्माया गया है जो कि फिल्म में पहलवान गीता फोगाट और बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभा रही हैं.
 
इस गाने को यूटीवी मोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. बता दें कि ‘दंगल’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अब देखना यह है कि फिल्म 23 दिसंबर को पर्दे पर उतरने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना असर दिखा पाएगी. 
 

Tags

Advertisement