मुंबई. एस.एस. राजमौली निर्देशित फिल्म ‘बाहुबली 2’ का 9 मिनट का वीडियो रिलीज से पहले लीक हो गया. सीन लीक करने के मामले में एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक शूटिंग के दौरान इस शख्स ने फिल्म के कुछ फुटेज चुरा लिए थे जो इंटरनेट पर वायरल हो गया था.
बता दें कि 2015 में आई फिल्म ‘बाहुबली’ बॉक्सऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने कुल 600 करोड़ का बिजनेस किया था. तकनीक और क्रिएटिविटी के जबरदस्त संयोग से बनी इस फिल्म का क्लाइमेक्स आपको एक सवाल के साथ छोड़ गया. ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ इस फिल्म के सीक्वल का फैन्स काफी दिनों से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग तकरीबन खत्म होने को है, और इसी बीच किसी ने फिल्म का 9 मिनट लंबा वीडियो लीक कर दिया. इस लीक हुए वीडियो को फिल्म के क्लाइमैक्स सीन बताया जा रहा है. डिजाइनर ने इस फुटेज को इंटरनेट पर भी डाल दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो के एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है. जिम्मेदार शख्स की सिक्यॉरिटी फीचर्स के चलते पहचान कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करके पुलिस ने साइबर क्राइम टीम के हवाले कर दिया है.
गौरतलब है कि हैदराबाद में जुबली हिल्स पुलिस थाने में फिल्म के डायरेक्टर एस.एस राजमौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस लीक हुए वीडियो को फिल्म के क्लाइमैक्स सीन बताया जा रहा है. फिलहाल बाहुबली की टीम ने इस वीडियो को इंटरनेट से हटा दिया है.