बाबा सहगल का एक और रैप वायरल, अंडा पूछे मुर्गी से क्या है ब्लैक का फंडा !
बाबा सहगल का एक और रैप वायरल, अंडा पूछे मुर्गी से क्या है ब्लैक का फंडा !
बाबा सहगल ने ट्रंप मानिया के बाद एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. बाबा ने इस बार ब्लैकमनी पर रैप गाया है. वीडियो में बाबा ने एकदम देसी भाषा का इस्तेमाल किया है.
November 22, 2016 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बाबा सहगल ने ट्रंप मानिया के बाद एक बार फिर से धमाल मचा दिया है. बाबा ने इस बार ब्लैकमनी पर रैप गाया है. वीडियो में बाबा ने एकदम देसी भाषा का इस्तेमाल किया है.
गाने का बोल ‘जाओ खेलते रहो गिल्ली डंडा, होना था तो सो हो गया. फिर मुर्गी का बच्चा सिखाये क्या है अंडे का फंडा. अपने इस गाने के जरिए बाबा ब्लैकमनी वालों पर ताना मारते नजर आ रहे हैं. बाबा ने खुले दिल से नोटबंदी पर प्रधानमंत्री का समर्थन किया है.
इससे पहले बाबा सहगल ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर ट्रंप मानिया गाया था जो एकदम से इंटरनेट पर वायरल हो गया था. हालांकि ट्रंप मानिया के बाद बाबा की काफी आलोचना भी हुई थी. आलोचना पर बाबा ने कहा था कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.