मुंबई. पिछले दिनों एंजलिना जॉली और ब्रैट पिट का तलाक सुर्खियों में छाया हुआ था. तलाक में ब्रैट पिट का सपोर्ट करने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरियन कोटिलार्ड ने कहा कि ब्रेड पिट के साथ सेक्स सीन करना बहुत खूबसूरत रहा.
दरअसल ब्रेड पिट की अगली फिल्म ‘अलाइड’ में 41 वर्षीय मैरियन कोटिलार्ड लीड रोल में नजर आएंगी. एक शो में इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी नई फिल्म में फिल्माए गए बोल्ड सीन को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में एक बहुत ही प्यारा लव सीन था. बहुत ही खूबसूरती के साथ इसे शूट किया गया है’ यह फिल्म एक स्पॉय ड्रामा है
गौरतलब है कि बीते दिनों ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली के तलाक की खबरों के बीच में एक्ट्रेस कोटिलार्ड ब्रैड पिट का सपोर्ट करते नजर आईं थी. उनका कहना था कि पिट एक बहुत ही अच्छे इंसान हैं. वो किसी के साथ कुछ भी गलत नहीं कर सकते.