Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg boss 10: सनी लियोन की वजह से लोपामुद्रा ने किया पोल डांस

Bigg boss 10: सनी लियोन की वजह से लोपामुद्रा ने किया पोल डांस

बिग बॉस के घर में ड्रामों के चलते सलमान खान हमेशा सबकी क्लास लेते रहते हां. पिछले सप्ताह सलमान ने सभी घर वालों की अच्छे से क्लास ली थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी यहां पर दर्शकों को इंटरटेन नहीं कर पा रहा है. ऐसा लग रहा है सभी सोने के लिए आए हैं. उसके बाद बिग बॉस ने सनी लिओनी की एंट्री हुई और उन्हें भी टास्क में जोड़ा.

Advertisement
  • November 22, 2016 6:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बिग बॉस के घर में ड्रामों के चलते सलमान खान हमेशा सबकी क्लास लेते रहते हां. पिछले सप्ताह सलमान ने सभी घर वालों की अच्छे से क्लास ली थी. उन्होंने कहा था कि कोई भी यहां पर दर्शकों को इंटरटेन नहीं कर पा रहा है. ऐसा लग रहा है सभी सोने के लिए आए हैं. उसके बाद बिग बॉस ने सनी लिओनी की एंट्री हुई और उन्हें भी टास्क में जोड़ा.
 
बिग बॉस के घर में आत ही सनी ने घर वालों से कहा कि एक ऐसा वीडियो बनाए जो तुरंत वायरल हो जाए. ऐसे में घर वालों ने कई वीडियो बनाएं जिसमें किसी ने बैडरुम सीन्स का वीडियो बनाया तो किसी ने गांव की यादें ताजा की.
 
उसके बाद दूसरे टास्क में सनी ने दोनों टीमों को पोल डांस करने को कहा. पहली टीम में इस टास्क को करने की जिम्मेदारी राहुल देव ने ली तो दूसरी तरफ यह लोपामुद्रा ने. हालांकि इस बात से मोनालिसा थोड़ी उदास भी नजर आईं. क्योंकि उन्हें डांस करने का मन था. 
 
सभी घर वालों ने इस पोल डांस को अच्छे से एन्जॉय किया. जब दूसरी टीम की बारी आई तो यहां रोहन और मनु पंजाबी ने लोपा के साथ डांस किया. यह टास्क वाकई काफी इंट्रेस्टिंग था. सनी को भी लोपा का यह अंदाज काफी अट्रेकि्टव लगा.
 
पहला टास्क में बानी की टीम जीती थी तो दूसरी बार यह सफलता लोपा की टीम को मिली. मंगलवार को इस टास्क का फाइनल होना है. सनी रिजल्ट अनाउंस करेंगी कि कौन सी टीम जीती. बानी और लोपा आमने सामने हैं.

Tags

Advertisement