Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्त इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

आप संजय दत्त के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जेल से छूटने के बाद संजय फिल्मों में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जी हां संजय की अगली फिल्म 'भूमि' होगी, जिसकी शूटिंग वे जनवरी 2017 में शुरू करने वाले हैं.

Advertisement
  • November 22, 2016 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबईआप संजय दत्त के फैन हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जेल से छूटने के बाद संजय फिल्मों में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. जी हां संजय की अगली फिल्म ‘भूमि’ होगी, जिसकी शूटिंग वे जनवरी 2017 में शुरू करने वाले हैं.
 
संजय की यह फिल्म बाप-बेटी के इमोशनल ड्रामा पर आधारित होगी. एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने कहा, ‘मुझे ऐसी ही स्क्रिप्ट की तलाश थी जो मेरी पर्सनालिटी से काफी अलग हो, साथ ऐसी कहानी जो डिफरेंट होने के साथ साथ पावरफुल भी हो. फिल्म ‘भूमि’ भी ऐसी ही पिता-बेटी के बीच की एक इमोशनल कहानी है.’
 
जेल से अपनी सजा काटकर रिहा हुए संजय अब काफी सोच समझकर ही स्क्रिप्ट्स का चुनाव कर रहे हैं. जिनमें से विधु विनोद चोपड़ा, और सिद्धार्थ आनंद की फिल्मों में वो एक्टिंग कर रहे हैं तो वहीं मराठी और हिंदी की कई फिल्में प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
 
ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म ‘भूमि’ को भूषण कुमार, संदीप सिंह और ओमंग दोनों मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. फिल्म की हीरोइन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत आगरा में होगी.

Tags

Advertisement