बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को यूं ही खतरों के खिलाड़ी नहीं कहा जाता. सोमवार की शाम अक्षय के लिए कुछ इस तरह खास रही. अक्षय ने खुद बताया कि वो अब प्लेन उड़ाने वाले कैप्टन अक्षय कुमार बन गए है. इस दौरान अक्षय ने करीब 2 घंटे तक मथुरा के नंदगांव का नजारा लिया.
And this is your Captain Mr. Kumar speaking…can you guess where are we heading #EverydayIsAnAdventure pic.twitter.com/WYG4qv1PR8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 21, 2016