Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बन गए कैप्टन अक्षय !

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बन गए कैप्टन अक्षय !

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को यूं ही खतरों के खिलाड़ी नहीं कहा जाता. सोमवार की शाम अक्षय के लिए कुछ इस तरह खास रही. अक्षय ने खुद बताया कि वो अब प्लेन उड़ाने वाले कैप्टन अक्षय कुमार बन गए है. इस दौरान अक्षय ने करीब 2 घंटे तक मथुरा के नंदगांव का नजारा लिया.

Advertisement
  • November 22, 2016 2:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मथुरा-  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को यूं ही खतरों के खिलाड़ी नहीं कहा जाता. सोमवार की शाम अक्षय के लिए कुछ इस तरह खास रही. अक्षय ने खुद बताया कि वो अब प्लेन उड़ाने वाले कैप्टन अक्षय कुमार बन गए है.  इस दौरान अक्षय ने करीब 2 घंटे तक मथुरा के नंदगांव  का नजारा लिया.
 
दरअसल, अक्षय ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा आ रही है. इसकी शूटिंग मथुरा के नंदगांव में हो रही है. अक्षय ने बतौर कैप्टन नंदगांव के ऊपर करीब दो घंटे तक विमान उड़ा कर नंदगांव के लोकेशन का जायजा लिया. अक्षय ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया, ‘यह आपका मिस्टर कैप्टन कुमार बोल रहा है.. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैं कितने ऊपर हूं’  
 
 
आपको बता दें कि एक्टर की यह फिल्म कॉमेडी-ड्रामा है. जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों शुरु हुई. अक्षय ने टि्वटर शूटिंग के पहले दिन टॉयलेट और भूमि के साथ एक सेल्फी भी शेयर की थी. यह 7 जून 2017 को रिलीज होगी.
 
इसके अलावा अक्षय रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में आपको उनका एक अलग अवतार ही देखने को मिलेगा. हाल ही फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है.
 

 

Tags

Advertisement