Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस बॉलीवुड एक्टर पर आया गौहर खान का दिल, बीता रही हैं क्वालिटी टाइम !

इस बॉलीवुड एक्टर पर आया गौहर खान का दिल, बीता रही हैं क्वालिटी टाइम !

अपने एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से ब्रेक-अप के बाद गौहर खान इन दिनों एक बॉलीवुड के एक्टर के साथ काफी स्पॉट की जा रही है. एक ऑनलाइन पोर्टल के हिसाब से गौहर अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम गुजार रही हैं.

Advertisement
  • November 21, 2016 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. अपने एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन से ब्रेक-अप के बाद गौहर खान इन दिनों एक बॉलीवुड के एक्टर के साथ काफी स्पॉट की जा रही है. एक ऑनलाइन पोर्टल के हिसाब से गौहर अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम गुजार रही हैं. 
 
आप भी सोच रहे होंगे आखिर कौन है गौहर खान का का ये नया बॉयफ्रेंड। हम आपके और बैचैन नही करेंगे. फिल्म सनम तेरी कसम फेम एक्टर ‘हर्षवर्धन राने’ गौहर के नए बॉयफ्रेंड है.
 
 
हालांकि इस बात का कन्फर्मेशन अब तक गौहर या हर्षवर्धन की तरफ से नहीं आया है. एक ऑनलाइन पोर्टल की माने तो कुशाल से ब्रेक-अप के बाद गौहर अब हर्षवर्धन को डेट कर रही हैं. 
 
इस पोर्टल के अनुसार गौहर और हर्षवर्धन की मुलाकात मुम्बई में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच में नजदीकियां काफी बढ़ गयी हैं.
 
पहले खबर आ रही थी गौहर का उनके एक्स-बॉयफ्रेंड कुशाल टंडन के साथ पैच-अप हो गया है, पर अब इस खबर से ये साफ है कि गौहर के लिए कुशाल पुराना  चैप्टर हो चुके हैं. अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि इन दोनों के बीच क्या चल रहा हैं.

Tags

Advertisement