Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काजोल की यारी को भूल, शाहरुख ने इन्हें बताया अपना असली दोस्त

काजोल की यारी को भूल, शाहरुख ने इन्हें बताया अपना असली दोस्त

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सच में दिल के बादशाह है. इस बात का अंदाजा आप उनके एक्शन देखकर ही लगा सकते हैं . हाल ही में डॉयरेक्टर साजिद खान और स्टार रितेश देशमुख के टीवी शो 'यारों की बरात' में शाहरुख और अनुष्का नजर आएं.

Advertisement
  • November 21, 2016 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सच में दिल के बादशाह है. इस बात का अंदाजा आप उनके एक्शन देखकर ही लगा सकते हैं . हाल ही में डॉयरेक्टर साजिद खान और स्टार रितेश देशमुख के टीवी शो ‘यारों की बरात’ में शाहरुख और अनुष्का नजर आएं.
 
बता दें कि इस शो की शूटिंग पूरी कर ली गई है. इस दौरान शाहरुख और अनुष्का ने शो के सेट पर जमकर एन्जॉय किया. शाहरुख-अनुष्का ने अपकमिंग फिल्म ‘द रिंग’ का प्रमोशन भी किया. दोनों स्टार की फिल्म ‘द रिंग’ अगले साल रिलीज होगी.
 
बता दें कि दोस्ती के नाम पर शुरू हुए इस शो में बॉलीवुड के यार एक साथ आते हैं और अपनी दोस्ती के किस्से लोगों से शेयर करते हैं. शो में अजय देवगन, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन नजर आए थे. तीनों ने खूब एक-दूसरे की खिंचाई की थी. इससे पहले फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर भी शो में शिरकत कर चुके हैं. 
 
बता दें कि इस दौरान शाहरुख-अनुष्का ने अपकमिंग फिल्म ‘द रिंग’ का प्रमोशन भी किया. शो के होस्ट साजिद खान और रितेश देशमुख अपने जबरदस्त तरीके से अपने गेस्ट का स्वागत करते हैं. दर्शकों को ये शो खासा पसंद आ रहा है.
 
 

Tags

Advertisement